Bharat Puls News

सच करीब से दिखता है

भारत पल्स TOP 10 न्यूज़ | 23 जून 2025 की सुबह

TOP

Table of Contents

TOP 1. 4 राज्यों की 5 सीटों के विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आज आएंगे

अवैतनिक बहस खत्म, जनता की आवाज़ गूंजेगी। पश्चिम बंगाल (कालियागंज), केरल (नीलांबुर), गुजरात (विसारत, कड़ी) और पंजाब (लुधियाना) में 19 जून को मतदान हो चुका है। आज शाम तक कांग्रेस, बीजेपी और क्षेत्रीय दलों की जीत-हार साफ़ होगी। यह टेस्ट कई राज्य सरकारों की छवि पर बड़ा असर डालेगा।

TOP 2. इंदौर से मिले सबूत, राजा रघुबंसी केस में दो गिरफ्तार

5 लाख रुपये, एक काला बैग, जेवेलरी व अवैध पिस्तौल के साथ रियल एस्टेट कारोबारी शिलोम जेम्स और चौकीदार बलवीर अहीबार को पुलिस ने हिरासत में लिया है। सूत्रों की मानें तो सोनम पहले से न्यायिक हिरासत में है। सबूत मिटाने के आरोपों में अब आरोपी जेल भेजे जा रहे हैं।

TOP 3. हरियाणा में मासूम की दर्दनाक हत्या, माँ सहित परिवार सदमे में

सोने का लॉकेट न मिलने की नाराज़गी में प्रियंका नाम की महिला ने अपने 2 महीने के मासूम को जल डाला। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर नगर सुधार गृह भेज दिया है। पूरे जिले में परिवार की मानसिक स्थिति चिंता का विषय बनी हुई है।

TOP 4. उदयपुर में रेड-आर पार्टी, 28 गिरफ्तार – पुलिस कार्रवाई तेज

गोगुंदा थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो फार्महाउस ‘PP फार्महाउस’ और ‘दि स्काई सन HoliDay फार्महाउस’ पर रेड की। यहाँ 28 युवकों–युवतियों सहित एक NRI भी पकड़ा गया। उसके पास से 3.2 लाख रुपये के विदेशी करेंसी, वाहन, मोबाइल और गांजे जैसी प्रतिबंधित वस्तुएं बरामद हुईं।

TOP 5. हरिद्वार सिडकुल कंपनी घोटाले में IT विभाग के 4 कर्मचारियों पर मुकदमा

हरिद्वार के सिडकुल की एकम्स फार्मा कंपनी मे करोड़ों के घोटाला का मामला सामने आने से हड़कंप मचा हुआ है । भारत पल्स न्यूज़ के सूत्रों के अनुसार सिडकुल थाने मे कंपनी के 4 आई टी विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ मुक़द्दमा दर्ज कराया गया है । आपको बता दें सिडकुल थाना के प्रभारी ने भारत प्लस न्यूज़ को बताया ये घोटाला 3 फर्जी कंपनियों के नाम पर किया गया है । जिसमे हार्डवेयर और सॉफ्टवेयरके नाम पर बल्क ऑर्डर जारी हुये कंपनी के एचआर ने मुक़द्दमा दर्ज कराया है ।

TOP 6. UP में मानसून ने किया रुख, 19 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट

उत्तर प्रदेश के 19 जिलों में तेज बारिश की संभावना है, जबकि 53 जिलों में हल्की बूंदाबांदी की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग की रिपोर्ट कहती है कि अगले 48 घंटों तक भारी बरसात जारी रह सकती है। प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

TOP 7. पुणे में प्राकृतिक गैस पाइपलाइन फटने से दो की मौत, दर्जनों झुलसे

शनिवार शाम को गैस पाइपलाइन अचानक फटते ही धमाका हुआ। इससे आसपास के 20 घर जल गए। दो लोगों की मौत हुई और दर्जनों झुलस गए। प्रशासन ने तुरंत राहत शिविर और चिकित्सकीय सहायता प्रदान की, लेकिन इलाके में भय का माहौल बना हुआ है।

TOP 8. गोवा चुनावी प्रचार पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, चुनाव आयोग सक्रिय

गोवा विधानसभा चुनाव से पहले असमाजिक तत्वों द्वारा हिंसक इजहारों पर SC ने स्थिति की समीक्षा की और प्रचार को नियंत्रित करने के निर्देश दिए। EC को टिक्टर प्लेटफॉर्म से जुड़ी सोशल मीडिया पर नज़र रखने और झूठी खबरों को हटाने की जिम्मेदारी दी गई।

TOP 9. कोलकाता मेट्रो में तकनीकी खराबी से रुकावट, यात्रियों में उबाल

कोलकाता मेट्रो लाइन 2 में तकनीकी दिक्कत के चलते जिन तीन स्टेशनों के बीच वेंटिलेशन सिस्टम बंद हुआ, यात्रियों को दो घंटे तक समस्या झेलनी पड़ी। प्रशासन ने तुरंत इंजीनियरिंग टीम से समस्या का समाधान करवाया। तकनीकी खामियों पर EC ने जांच का आदेश दिया है।

TOP 10. हरियाणा स्कूल में अवैध शराब फैक्ट्री का खुलासा, दो गिरफ्तार

करनाल जिले के एक सरकारी स्कूल के पास पुलिस ने अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी। दो युवकों को पकड़ा गया, शराब के साथ कच्चा माल भी बरामद किया गया। स्कूल प्रशासन और थाना पर लापरवाही के आरोप लगे हैं — जांच जारी है।

देश-दुनिया की सबसे भरोसेमंद रिपोर्टिंग के लिए रोज़ाना पढ़ते रहिए भारत पल्स न्यूज़ की TOP 10 न्यूज़ — सिर्फ यहीं, सबसे पहले।