सिडकुल पुलिया पर दुर्गंध का आतंक — राहगीर, कर्मचारी और सब्जी विक्रेता बेहाल, प्रशासन मौन
भारत पल्स न्यूज़ की विशेष रिपोर्ट | 23 मई 2025
हरिद्वार, रोशनाबाद: देशभर में स्वच्छता को लेकर चलाए जा रहे अभियानों के बीच हरिद्वार के औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल में भयंकर दुर्गंध और गंदगी की बदहाल तस्वीर सामने आई है। मामला है सिडकुल रोशनाबाद मुख्य मार्ग पर स्टेडियम से आगे पुलिया के पास स्थित बिजली घर के समीप का, जहां पिछले कई महीनों से उठ रही सड़ांध ने स्थानीय राहगीरों, दुकानदारों और फैक्ट्री कर्मचारियों का जीना मुश्किल कर दिया है।
“सांस लेना भी दूभर हो गया है”
भारत पल्स न्यूज को मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि इस दुर्गंध के कारण सांस लेना भी एक चुनौती बन गया है। राहगीरों का कहना है कि गर्मी में बदबू इतनी तेज हो जाती है कि कुछ मिनट वहां खड़े रहना भी संभव नहीं होता। वहीं, सैकड़ों कर्मचारी जो इस मार्ग से प्रतिदिन फैक्ट्रियों में कार्य करने जाते हैं, उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
प्रशासन बेखबर, जिम्मेदार लापता
सबसे हैरानी की बात ये है कि यह समस्या बिजली घर के ठीक पास स्थित पुलिया के समीप हो रही है, जहां नियमित सरकारी आवाजाही भी होती है। लेकिन अब तक ना कोई नगर निगम की टीम पहुंची, ना ही स्वास्थ्य विभाग ने सुध ली है। स्थानीय निवासियों और राहगीरों ने भारत पल्स न्यूज को बताया कि कई बार इस ओर ध्यान दिलाने की कोशिश की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
मुर्गी, मछली और बकरे के अवशेष — गंदगी का असली कारण
मौके पर लोगों से बातचीत में एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आई। बताया गया कि इस जगह पर मीट व्यवसायी अपने मुर्गियों, बकरों और मछलियों के अवशेष लाकर खुले में फेंक देते हैं। इन सड़े हुए मांस के टुकड़ों से उठती दुर्गंध और उसमें जमा होती गंदगी ने पूरी पुलिया को संक्रमण और बीमारियों का घर बना दिया है।
एक राहगीर ने भारत पल्स न्यूज को बताया, “हर दिन यहां मांस के टुकड़े सड़ते हैं, मक्खियां भिनभिनाती हैं और बदबू इतनी होती है कि उल्टी आ जाती है।” वहीं स्थानीय सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि उनका कारोबार भी इस बदबू से प्रभावित हो रहा है, क्योंकि ग्राहक कुछ देर भी नहीं रुकना चाहते।
सब्जी बाजार के पास सड़ांध — स्वास्थ्य को सीधी चुनौती
पुलिया के पास ही प्रतिदिन लगने वाला स्थानीय सब्जी बाजार, न सिर्फ स्थानीय नागरिकों बल्कि कंपनियों के कर्मचारियों की जरूरत का केंद्र है। ऐसे में वहां मौजूद सड़ांध स्वास्थ्य संकट को जन्म दे रही है। विक्रेताओं का कहना है कि सब्जियों पर मक्खियां बैठती हैं, लोग खरीदने से हिचकते हैं और कई बार बच्चे उल्टी करने लगते हैं।
क्या प्रशासन को दिखेगी ये गंदगी?
टीम भारत पल्स न्यूज ने जब स्थानीय प्रशासन से संपर्क करने की कोशिश की, तो किसी ने जवाब नहीं दिया। हालांकि यह मुद्दा अब पब्लिक डोमेन में सामने आ चुका है, और अगर अभी भी प्रशासन आंख मूंदे बैठा रहा, तो न केवल स्थानीय जनता में आक्रोश फैलेगा, बल्कि स्वास्थ्य संकट का खतरा और भी बढ़ सकता है।
अब प्रशासन को जागना होगा
भारत पल्स न्यूज के माध्यम से हम नगर निगम हरिद्वार, जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से सीधी अपील करते हैं कि:
- इस जगह का तत्काल निरीक्षण किया जाए
- मीट अवशेष फेंकने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए
- क्षेत्र को सैनिटाइज और कचरे से मुक्त किया जाए
- पुलिया और बिजली घर के पास सुरक्षा और स्वच्छता के पोस्टर लगाए जाएं
- सब्जी बाजार को बिना सड़ांध वाले स्थान पर शिफ्ट किया जाए (यदि जरूरी हो)
भारत पल्स न्यूज की ओर से हम यह सुनिश्चित करेंगे कि जब तक समस्या का समाधान नहीं हो जाता, हम इस मुद्दे को उठाते रहेंगे। यदि आपको इस खबर से जुड़ी कोई ताजा जानकारी हो तो जरूर हमें भेजें